कोई बस की खिड़की से तो कोई दौड़कर पहुँचा बाबा के दर्शन को

ख़बर शेयर करें

भवाली। कैंची धाम में इस वर्ष भीड़ बढ़ने की सुगबुगाहट से जिला प्रशासन ने भवाली से कैची धाम तक जीरो जोन कर दिया था। शटल सेवा के अलावा सड़क में अन्य कोई वहान नही जा सके। जिससे श्रद्धालुओ को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 6 बजे हल्द्वानी से भवाली तक तो हल्द्वानी के राजेश तिवारी पहुँच गए, लेकिन भवाली से कैची जाने के लिए उन्हें कोई शटल नही मिली जिस कारण उन्हें दौड़ लगाकर बाबा के दर्शनों को जाना पड़ा। वही कोटाबाग निवासी हर्षित ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने से उन्हें हर बार गाड़ियों में जगह नही मिल रही थी। जिस कारण उन्हें बस की खिड़की से चढ़कर बाबा के दर्शन करने पड़े। उन्होंने बताया कि घर से बाबा के दर्शनोको सुबह निकल गए थे। बिना दर्शन किये जाना सही नही था।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page