भवाली। भीमताल क्षेत्र की खस्ताहाल मोटर मार्गो को लेकर जल्द भवाली लोनिवि में समाजसेवी धरना प्रदर्शन करेंगे।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश ब्रजवासी ने बताया कि जंगलियागांव बूढ़ा धुरा मोटर मार्ग में तीन चार हादसे हो गए है। मार्ग की सुध किसी ने नही ली। कहा अलचोना मोटर मार्ग में भी डामरीकरण नही हुआ है। खनसयू सड़क भी खस्ताहाल है। कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी सुध लेनी चाहिए जिससे मार्गो को दुरुस्त किया जा सके। कहा कि जनप्रतिनिधी स्वास्थ्य शिक्षा सड़क को लेकर आवाज उठाए, जिससे ग्रामीणों को भी मूलभूत सुविधा मिल सके। कहा जल्द मोयर मार्ग व डामरीकरण के लिए भवाली लोनिवि में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

