पारंपरिक वेशभूषा पहन कर तथा गुलाल उड़ा कर किया कावड़यात्रियों का स्वागत

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट / गरमपानी- बेतालघाट से कावड़ यात्रा पर गए सभी यात्रियों के कुशल पूर्वक बेतालघाट पहुँचने पर आमबाड़ी, तिवारी गाँव, घघरेटी, जोशी खोला, आदि ग्राम सभा के लोगो द्वारा अमेल से ले कर बेतालघाट मुख्य बाजार तक जोरदार स्वागत किया गया, जिसमे लोगो द्वारा गुलाल उड़ा कर तथा कुमाऊनी वेशभूषा पहन कर तथा कावड़ यात्रियों पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता तारा भण्डारी तथा बेतालघाट थाने के थानाध्यक्ष मनोज नयाल व उनकी टीम द्वारा सभी यात्रियों को फल तथा जलपान वितरित किये गये, वही स्थानीय व्यापारियों तथा स्थानीय निवासियों द्वारा भगवान शिव के जयकारों के साथ गुलाल उड़ा कर कावड़ियों का स्वागत किया गया।
इस दौरान ईश्वर खण्डूरी, कुलवन्त सिंह जलाल, बालम सिंह, इत्यादि लोग स्वागत के लिए मौजूद रहे ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page