उत्तराखंड में बंदूक के बल पर अपराध करने वालों को हम सीधा गोली से जवाब देंगे।

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार में ज्वेलर्स शोरूम में डकैती में एक बदमाश के एनकाउंटर पर डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस की पीठ थपथपाई। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीजीपी ने साफ कहा कि उत्तराखंड में बंदूक के बल पर अपराध करने वालों को हम सीधा गोली से जवाब देंगे। डीजीपी ने एनकाउंटर करने वाली टीम को एक लाख का इनाम देने की भी घोषणा की।

डीपीजी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। जिसमें रविवार रात एक बदमाश को मार गिराया गया। जबकि, सोमवार दोपहर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर करीब पचास लाख के जेवर व हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने साफ कहा कि जो लोग ये समझते हैं देवभूमि में अपराध करके वे बच जाएंगे ये एनकाउंटर उनके लिए सीधा जवाब है। डीजीपी ने कहा कि इस घटना के खुलासे में पुलिस ने तकनीकी और मानवीय एंटेलिजेंस का बेहतरीन प्रयोग किया है। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि ये केस इस वक्त पुलिस की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। जिसका पूरी तरह खुलासा करने और घटना में मुख्य रूप से शामिल पांच में से फरार दो बदमाशों की गिरफ्तारी और सौ फीसदी रिकवरी पुलिस का लक्ष्य है। गिरफ्तार बदमाशों से मिली जानकारियों के आधार पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने इस घटना के इतनी जल्द खुलासे पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल और उनकी पूरी टीम की तारीफ की। इस दौरान आईजी-गढ़वाल केएस नगन्याल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कोर्ट के बाहर फायरिंग, युवक पर चापड़ से किया हमला

अपराध शून्य नहीं कर सकते, लेकिन पुनरावृत्ति नहीं होने देंगे डीजीपी ने कहा कि पिछले दिनों आम लोगों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई थी। हम उनकी चिंता का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें भी पुलिस और सरकार पर भरोसा रखना चाहिए। उत्तराखंड पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा को लेकर तत्पर है। हम अपराध को भी शून्य नहीं कर सकते, लेकिन घटनाओं का समय पर खुलासा और उनकी पुनरावृत्ति रोकने का पूरी तरह आश्वासन देते हैं। डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि ज्वेलर्स को भी अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना होगा। दुकानों में सीसीटीवी, गेट पर सशस्त्रत्त् गार्ड और अंदर एंटी थेफ्ट अलार्म जैसी तकनीकें लगानी होंगी। इसके अलावा होटल धर्मशाला व लॉज वालों को भी लोगों को कमरे किराए पर देते हुए सतर्कता बरतनी होगी। खासकर मोबाइल नंबर वैरिफाई जरूर करें।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page