दुल्हन करती रही इंतजार दूल्हा नही पहुँचा

ख़बर शेयर करें

वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में शादी की तय तारीख पर बारात नहीं लाने का मामला सामने आया है। दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हे के पिता ने दहेज में कार सहित अन्य सामान की डिमांड कर शादी तय तिथि से 10 दिन आगे बढ़ा दी। इस रवैये से नाराज दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया। दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में वार्षिक क्रीड़ा समारोह ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन

बरेली रोड स्थित उत्तर उजाला निवासी एक युवक ने आईजी कुमाऊं, डीआईजी गढ़वाल, थानाध्यक्ष थराली और वनभूलपुरा को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें कहा है कि उसकी बड़ी बहन की शादी समीर पुत्र नसीर अहमद निवासी देवराड़ा थराली जिला चमोली के साथ तय हुई थी। अगस्त 2022 में सगाई के बाद एक मार्च 2023 को शादी की तारीख तय हुई थी। सगाई के दौरान उन्होंने दूल्हा पक्ष के लोगों को ज्वेलरी सहित हजारों के उपहार दिए थे। तभी उन्होंने कार्ड छपवाने के साथ शादी के लिए खरीदारी शुरू कर दी थी। लाखों का फर्नीचर व अन्य सामान खरीद लिया गया। तैयारियों में करीब चार लाख रुपये खर्च हो गए थे। बुधवार को बारात आनी थी, लेकिन इससे पहले ही दूल्हे और उसके परिजनों ने कहा कि उन्हें तिथि को लेकर असमंजस हो गया है, अब वह बारात 10 मार्च को लाएंगे। इस दिन 100 की जगह 150 लोग बारात में शामिल होंगे। शादी के दिन कार भी देनी पड़ेगी। इस पर दुल्हन ने ही यह शादी करने से इनकार कर दिया। साथ ही खर्च की भरपाई करने की डिमांड रख दी। वनभूलपुरा थाने में दूल्हे समीर, उसके पिता नसीर अहमद, मां, बड़ी बहन और छोटे भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page