प्रधान प्रत्याशी हेमा आर्या को मतदाताओं ने किया वादा, उन्होंने भी साथ खड़े रहने का दिलाया विश्वास

ख़बर शेयर करें

भवाली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। मतदान तिथि नजदीक आ गई है। प्रत्याशी आखरी दाव पेच लगाने लगे है। तो वही डोब ल्वेशाल ग्राम प्रधान प्रत्याशी हेमा आर्या ने हैट्रिक मारने की तैयारी कर ली है। वही मतदाताओं ने उन्हें वादा कर दिया है। जिससे आखरी समय मे समीकरण बदलते नजर आ रहे है। उन्होंने प्रचार तेज कर किताब के आगे मुहर लगाने की अपील की है। उन्होंने तूफानी प्रचार कर रणनीति तय कर ली है। लगातार तीसरी बार वह किताब के साथ इतिहास रचने को तैयार है। उनकी सरलता के लिए ग्रामीण उन्हें समर्थन देते आये है। वही उनके समर्थकों ने भी राजनीति में जान डाल दी है। जिससे फिर उनकी जीत तय समझी जा रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page