भवाली। दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना दुस्वार कर दिया है। घरों में सीलन आने के साथ अब सड़क का पानी घरों में घुसने लगा है। नगारी गाँव निवासी सुनील कुमार ने बताया कि भीमताल रोड़ में कई जगह कलमठ बन्द है नालियों में मलवा भरा हुआ है। जिससे अब घरों में पानी घुसने लगा है। कहा कि बीती रात से हो रही बारिश का पानी उनके घर मे घुस गया। जिससे वह रात भर सो नही पाए। कहा सारा पानी उनके खेतो में घुस रहा है। जिससे मकान पर भी खतरा मंडरा रहा है। कहा कि कलमठो नालियों में लोगों ने अतिक्रमण किया है। जिससे उनके व आस पास के घरों को बारिश के पानी से खतरा है। उन्होंने जिलाधिकारी को समस्या बताकर जल्द कलमठ व नालियां खुलवाने की मांग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें