ग्राम प्रधान प्रत्याशी को मिला सिर्फ अपना वोट

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- बेतालघाट विकासखण्ड की ग्रामसभा तिवारी गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हुए ग्राम प्रधान चुनाव में एक उम्मीदवार को मात्र एक वोट मिला, जिससे चुनाव अधिकारी भी हंसी नहीं रोक पाए।

जानकारी के अनुसार, इस गांव में दो सगे भाई अलग-अलग टिकट लेकर मैदान में उतर गए थे। टिकट वापसी न होने की वजह से दोनों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। लेकिन जब मतगणना हुई तो एक प्रत्याशी को केवल उसका अपना वोट ही मिला।

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जब यह नतीजा आया तो लोगों ने उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह मामला गांव-गांव में चर्चा का विषय बन गया।

ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी प्रत्याशी को महज एक वोट मिला हो। यह नजारा जहां एक तरफ चुनावी प्रक्रिया की सच्चाई को दर्शाता है, वहीं दूसरी तरफ लोगों के बीच हंसी-मजाक और तंज का कारण भी बन गया है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page