भवाली। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में महार्षि विद्या मंदिर में सप्ताह भर विविध सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को हर दिन उत्तराखंड के इतिहास, वीर योद्धाओं और सांस्कृतिक विरासत से संबंधित वीडियो दिखाए गए, जिससे विद्यार्थियों में अपने राज्य के गौरवशाली अतीत के प्रति जागरूकता और गर्व की भावना विकसित हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों द्वारा पारंपरिक झोड़ा नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिससे सभी दर्शक को मंत्रमुग्ध हुए। शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय कीप्राधानाचार्या साधना जोशी ने सभी विद्यार्थियों को उत्तराखंड की संस्कृति को संरक्षित और सम्मानित करने का संदेश दिया। विजेताओं को शुभकामनाएँ प्रदान कीं।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

