हल्द्वानी नगर निगम के अंतर्गत सभी आंतरिक सड़क,मार्गों को अभियान चलाकर गढ्ढामुक्त किया जाय

ख़बर शेयर करें
 * हल्द्वानी नगर निगम के अंतर्गत सभी आंतरिक सड़क,मार्गों को अभियान चलाकर  गढ्ढामुक्त किया जाय*

नगर के सभी सड़क मार्गों में दीपावली से पूर्व एक विशेष अभियान चलाकर सभी सड़कों और नालियों की सफाई कराई जाय

हल्द्वानी नगर में चौराहे तथा सड़क चौड़ीकरण के दौरान जिन जिन स्थानों में ध्वस्तीकरण पूर्ण हो गया है उनमें सड़क में डामरीकरण आदि के कार्य होने हैं वह कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लिए जाय

मानसूनकाल में जिन सड़क मार्गों में आपदा के कारण अत्यधिक नुकसान हुआ है,उन स्थानों मैं सत्यापन कराकर, पुनर्निर्माण कार्यों हेतु प्रस्ताव आपदा अंतर्गत जारी नए मानकानुसार संबंधित विभाग 2 दिन के भीतर प्रस्तुत करें,ताकि आपदा निधि से धनराशि जारी की जा सके
जिन सड़क मार्गों को विभिन्न एजेंसियों द्वारा विकास कार्यों को कराए जाने हेतु सड़क खोदी जाती है,सम्बंधित विभाग की जिम्मेदारी है कि वह तत्काल 3 दिन के भीतर खोदी हुई सड़क की अस्थाई मरम्मत,रेस्टोरेशन अवश्य करा लें,ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े
सड़क मार्गों में जहाँ जहाँ निर्माण सामग्री गिरी है उसे हटाकर पैच रिपेयरिंग के कार्य कर सड़कों को गढ्ढामुक्त किया जाय

जिलाधिकारी वंदना

 सुक्रवार को हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी वंदना ने लोनिवि,नगर निगम पेयजल निगम एचपीएसीएल,जल संस्थान,एडीबी,तथा जल निगम के अधिकारियों के साथ हल्द्वानी नगर अंतर्गत सड़क मार्गों को गढ्ढामुक्त किए जाने में  विभिन्न एजेंसियों के द्वारा कराए जा रहे पेयजल सीवर आदि कार्यों के कारण आ रही समस्याओं के विषय में समीक्षा की और सभी एजेंसी को समन्वय से कार्य करने के लिए कहा। 

जिलाधिकारी ने कहा कि हल्द्वानी नगर में विभिन्न क्षेत्रों में संचालित कार्य,गैस लाइन निर्माण,पेयजल लाइन निर्माण,सड़क चौड़ीकरण कार्य,चौराहों को विकसित करने सहित अन्य कार्यों को करने से विभिन्न स्थानों में सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के साथ हो सड़कों में गढ्ढे हुए हैं, जिस कारण आम नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इस हेतु विभागों की पूर्ण जिम्मेदारी है कि आम नागरिकों को बेहतर सड़कें व गढ्ढामुक्त सड़क मिले। उन्होंने एक अभियान चलाकर सभी सड़क मार्गों को यथाशीघ्र सुदृढ,गढ्ढामुक्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वर्षात में सड़कों में जहाँ जहाँ गढ्ढे हो गए हैं उन्हें तत्काल विभाग अब दूरस्त रखें, ताकि सड़कों में यात्रा के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए हल्द्वानी नगर अंतर्गत नगर निगम द्वारा प्रस्तावित 200 किलोमीटर सड़क मार्ग में किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण कार्य के टेंडर की अपडेट ली और टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर किसी भी स्थिति में 5 नवंबर से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे जो भी कार्य हों,उन्हें नगर निगम अपने वित्तीय श्रोतों से कराएं।
बैठक में अवगत कराया कि हल्द्वानी नगर क्षेत्रान्तर्गत एचपीसीएल द्वारा 97 किलोमीटर में गैस लाइन बिछाने का कार्य कराया गया,जिसकी मरम्मत हेतु नगर निगम को धनराशि उपलब्ध कराई गई।उक्त क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों में नगर निगम द्वारा सड़क सुदृढ़ीकरण के कार्य कराए गए हैं,जिस संबंध में जिलाधिकारी ने इन सभी कार्यों की एक सप्ताह के भीतर स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी तुषार सैनी को दिए,उन्होंने कहा कि वह दो पहिया वाहन से जाकर सभी स्थानों का निरीक्षण करें।उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी जाकर इन स्थानों का निरीक्षण करेंगी किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ज्योलीकोट में कार खाई में गिरी

बैठक में नगर क्षेत्रान्तर्गत एडीबी परियोजना अंतर्गत पेयजल लाइन निर्माण के कार्य के संबंध में संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि उक्त कार्य हेतु 105 किलोमीटर आंतरिक सड़क खोदी गई,जिसकी मरम्मत,सुधारीकरण का कार्य गतिमान है।इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि जितनी सड़क एक दिन में खोदी जाती है,दूसरे दिन उसमें पाईप लाइन बिछाकर तीसरे दिन उसे समतल कराया जाय, ताकि स्थाई निर्माण तक आम नागरिकों को समस्या नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय।जिलाधिकारी ने लोनिवि के द्वारा इस संबंध में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि आम जनता को गढ्ढामुक्त सड़क मिले यह विभाग की जिम्मेदारी है उसके अनुरूप वह कार्य करे।बैठक में जिलाधिकारी ने पेयजल निगम तथा जल संस्थान द्वारा सड़क कटिंग कर बिछाई जा रही पेयजल लाइन निर्माण के संबंध में समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य करने के तत्काल बाद सड़क की मरम्मत कर उसे समतल कर पूर्व की भांति सही की उसे कराई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर की प्रत्येक सड़क सही वह गड्ढा मुक्त हो इसकी जिम्मेदारी लोनिवि व नगर निगम की है जिन सड़कों में मरम्मत व पैच वर्क आदि के कार्य होने हैं दीपावली से पूर्व करा लिए जाय। सड़क मार्ग में एक विशेष अभियान चलाकर सफाई कराई जाए स्वयं अधिकारी सड़कों में जाकर निरीक्षण करें। जहां-जहां सड़कों में गढ्ढे हुए हैं या सड़क क्षतिग्रस्त हुई है उसे तुरंत ठीक कर ली जाए। जहां-जहां सड़कों में निर्माण सामग्री एकत्रित हुई है उसे हटाकर तत्काल पैच वर्क कार्य करते हुए सड़कों को प्रत्येक दशा में गड्ढा मुक्त करना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन सड़कों के नवीनीकरण के प्रस्ताव भेजे जाने हैं वह शीघ्र ही भेजें। बैठक में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गलत वीडियो बनाकर ज्यादा रुपए लेने की बात कहकर किया जा रहा बदनाम, व्यापारी

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page