उमेश मलिक बने भवाली कोतवाल, डी आर वर्मा लालकुआं

ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट वरिष्ठ ने नैनीताल जिले के तीन निरीक्षक और , तीन उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया है । उमेश मलिक को भवाली का कोतवाल बनाया गया है । भवाली के कोतवाल डीआर वर्मा अब लालकुऑ के कोतवाल होंगे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के मुताबिक डी 0 आर 0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली से प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं , संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं से प्रभारी साईबर / ए 0 डी 0 टी 0 एफ , उमेश कुमार मलिक प्रभारी साईबर / ए 0 डी 0 टी 0 एफ से प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली , उपनिरीक्षक विजय कुमार थाना बनभूलपुरा से साईबर सेल , उपनिरीक्षक जोगा सिंह साईबर सैल से प्रभारी चौकी छोई ( थाना रामनगर ) , उपनिरीक्षक महेन्द्र राज सिंह पुलिस लाईन से थाना काठगोदाम स्थानांतरित किए गए हैं ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page