हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश का असर हो रहा है। कोई भी नकल माफिया और उन के साथ अपराध में जुड़े लोग बचे नही, इसके लिए विशेष अभियान जारी हैं। एसआईटी हरिद्वार की दिन रात की कड़ी मेहनत का नतीजा फिर सामने आया है। लेखपाल / पटवारी पेपर प्रकरण में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। मुख्य आरोपियों के “मौसेरे भाई एवम छात्र ” की गिरफ्तारी के साथ ही गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 15 पहुंच गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों को रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी का जिम्मा मिला था। एसएसपी अजय सिंह के पर्यवेक्षण में पटवारी/लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध दर्ज मुकदमे में एसआईटी के हाथ एक और सफलता हाथ लगी। एसआईटी द्वारा अभी तक 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एसआईटी ने विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त देवी सिंह एवम धर्मेंद्र को हरिद्वार से दबोचा गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

