इस वर्ष सड़क हादसे कम होने का नाम नही ले रहे हैं। यहां रामनगर काशीपुर सड़क मार्ग के स्थित हल्दुआ में बुधवार को दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल में तैनात एक शिक्षक की मौत हो गई, दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। बुधवार दोपहर ग्राम कामदेवपुर हल्दुआ निवासी शिक्षक प्रेम सिंह56 पुत्र नैन सिंह बाइक से रामनगर से धुमाकोट जा रहे थे। इसी बीच हल्दुआ के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में प्रेम सिंह समेत दूसरी बाइक पर सवार जसपुर निवासी नीरज चौधरी व उनका एक दोस्त घायल हो गया। सूचना पर यातायात निरीक्षक आदेश कुमार और आसपास के लोगों ने घायलों को 108 की मदद से पीरूमदारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान शिक्षक प्रेम सिंह की मौत हो गई। वह धुमाकोट जिला पौड़ी गढ़वाल के राजकीय इंटर कालेज में तैनात थे। नीरज का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि उसका दोस्त मामूली घायल है। वहीं मृतक शिक्षक के एक बेटी व दो बेटे हैं। वह मंगलवार को अपने घर आए थे। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें