कोहरे के कारण पेड़ से टकराई कार, चार लोगों की मौत,

ख़बर शेयर करें

फिर सड़क दुर्घटना के बाद दिल दहला देने वाला माम्सला।सामने आया है। गंज में शनिवार की देर शाम कोहरे के कारण एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।  जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। कार सवार लोग दिल्ली से वापस अपने गांव आ रहे थे। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस सभी को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों का उपचार चिकित्सालय में चल रहा है। घायलों के भी गंभीर चोटें हैं। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गए।हादसा शनिवार सायं 7 बजे के बाद हुआ। स्विफ्ट कार कासगंज-अतरौली मार्ग पर अतरौली की ओर से आ रही थी। घना कोहरा होने के कारण कार सड़क किनारे खड़ा पेड़ चालक को दिखाई नहीं दिया। कार तेज गति से पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में मूल रूप से सहावर इलाके के सेवनपुर के रहने वाले अमीरुल जमा 57 उनकी पत्नी नूरबानो 55उनका पुत्र अब्दुल कदीर 27एवं भतीज सुबेद 22 की मौत हो गई। वहीं अमीरुल जमा की पुत्री आशिमा एवं एक अन्य भतीजा नुसरत गंभीर घायल हो गए। इस हादसे में स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों और घायलों को बमुश्किल कार से निकाला गया। इस बड़े हादसे की सूचना पर परिवार के लोग भी चीत्कार कर उठे। घटना की सूचना पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, सीओ अजीत चौहान मौके पर पहुंच गए।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page