कर्ज से परेशान पिता ने मौत को लगाया गले,बेटी की शादी में लिया था कर्ज

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी/ लालकुआं/ पश्चिमी राजीवनगर बंगाली कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय स्थानीय पेपर मिल के ठेकेदारी श्रमिक जीवन दास ने गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे अपने ही घर के एंगल में रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली, सूचना के बाद परिजन आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ प्रेमलता शर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया, मौके पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल ने शव का पंचनामा भरवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया, इस दौरान कोतवाली पुलिस ने मृतक के परिजनों को काफी देर तक समझाया, जिनका रो-रो कर बुरा हाल था।
मृतक 42 वर्षीय जीवन दास ने कुछ समय पूर्व अपनी बड़ी बेटी का पड़ोस में ही विवाह किया था, विवाह के दौरान वह बुरी तरह कर्ज में डूब गया था, इसके बाद से लोग उसे कर्ज वापसी के लिए परेशान कर रहे थे, बेटी के विवाह का कर्ज़ नही चुका पाने से आहत जीवन दास ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी सप्तमी दास का रो-रो कर बुरा हाल है। उसका कहना है कि उसकी पांच पुत्रियां हैं, जिसमें से केवल एक पुत्री का विवाह हुआ है, अब वह बिना पति के अपने परिवार का भरण पोषण किस प्रकार करेंगी उसकी समझ में नहीं आ रहा है। सप्तमी भी बार-बार अपने पति के साथ जाने की जिद कर रही है, मृतका की पत्नी द्वारा जोर-जोर से रोने के चलते अस्पताल का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page