भवाली। निकाय चुनाव ने शहर में गर्मी सा माहौल पैदा कर दिया है। हर वार्ड में बाहुबली मुकाबले के बीच भारी प्रचार प्रसार चलने लगा है। देर रात तक प्रत्याशी वार्डो के घरों में दबिश देने लगे हैं। वही श्यामखेत कहल क्वीरा वार्ड में तरुण साह त्रिकोणीय मुकाबले में सबसे आगे निकलते नजर आ रहे हैं। जिससे राजनितज्ञ चाणक्य उनके जीत के कयास लगाते नही थक रहे हैं। वही कयास है कि निवर्तमान सभासद व तरुण साह में जबरदस्त टक्कर रहेगी। वही मतदान तिथि नजदीक आते ही प्रचार भी नजदीकी के साथ होने लगा है। 23 को मतदान के बाद राजनितज्ञ चाण्क्य हार जीत के फैसले का भी इंतजार कर रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें