तिवारी गांव_घघरेटी निर्माणाधीन पुल से लोहे के गार्डर, सेटरिंग प्लेट व सरिया की चोरी करने वाले 4 अभियुक्त को पुलिस ने माल सहित किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट: बेतालघाट क्षेत्र में तिवारी गांव घघरेटी निर्माणधीन पुल के कार्य हेतु रखे गए लोहे के गार्डर, सेटरिंग प्लेट व सरिया को कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने के संबंध में बीते रोज वादी अरविंद सिंह, पुत्र-मुन्नी सिंह की लिखित तहरीर के आधार पर थाना बेतालघाट पर FIR NO. 18/22 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उपनिरीक्षक रमेश पंत थाना बेतालघाट के सुपुर्द की गई।
वहीं सार्वजनिक स्थान से सरकारी संपत्ति चोरी की घटना के अनावरण हेतु एसएसपी नैनीताल के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद कुमार साह के पर्यवेक्षण तथा उपनिरीक्षक मनोज नयाल, थानाध्यक्ष बेतालघाट के कुशल नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीम का गठन किया गया तथा चोरी के अभियोग में तत्काल कार्यवाही करते हुए मार्ग में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज एवं मुखबिर सूचना तंत्र के आधार पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने बताया कि मामले में लिप्त अजीम पुत्र अख्तर निवासी वार्ड नंबर 12 खताड़ी रामनगर नैनीताल, फरीद पुत्र इरफान निवासी ऊंट पड़ाव रोड खताडी रामनगर नैनीताल, अरशद, पुत्र अतीक निवासी बड़ी मस्जिद के पास खताडी रामनगर, सलमान पुत्र स्वo अजीम निवासी बड़ी मस्जिद के पास खताड़ी रामनगर नैनीताल को मय चोरी किए गए माल लोहे के गार्डर, सरिया इत्यादि लोहे के लगभग 8 से 10 कुंतल वजनी समान सहित उपरोक्त चोरी की घटना में प्रयुक्त किए गए वाहन संख्या UK 19 CA 0529 के साथ गिरफ्तार किया गया। माल बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है।
वहीं पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों द्वारा बताया कि साहब हम नशे के आदी हो गए हैं जिस कारण हमने अरशद के फोन को रामनगर में गिरवी में रखा है नशा खरीदने व अरशद के फोन को छुड़ाने लिए हमने चोरी करने की योजना बनाई तथा हमने बेतालघाट स्थित निर्माणाधीन पुल से लोहे के गाडर, लोहे की प्लेट व लोहे के सरिए की चोरी की गई। अभियुक्त गणों आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर पता चला कि पकड़े गए अभियुक्तों में से सलमान व अरशद चोरी के प्रकरण में कोतवाली रामनगर से पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।
अभियुक्त सलमान का FIR.NO.100/20, धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना रामनगर, FIR.NO.186/22 धारा 380/457IPC चालानी थाना रामनगर में आपराधिक इतिहास है। साथ ही अरशद का भी FIR.No. 504/20 धारा 379/411 IPC चालानी थाना रामनगर में अपराधिक इतिहास है।
इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक रमेश पंत, एच.सी.पी. मनमोहन रौतेला, कानि0 दीपक सावंत, होमगार्ड गौरव जलाल मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page