इन लोगो को नही देना पड़ता हैं टोल टैक्स, जानें

ख़बर शेयर करें

टोल टैक्स लो लेकर हमेशा मामले सामने आते रहते हैं। लोगो को जानकारी नही होने से मुसीबत उठानी पड़ती है। इन 25 लोगों को नहीं देना पड़ता है टोल टैक्स?
-भारत के राष्ट्रपति
– भारत के उपराष्ट्रपति
– भारत के प्रधानमंत्री
– किसी राज्य का राज्यपाल
– भारत के मुख्य न्यायाधीश
– लोक सभा के अध्यक्ष
– संघ के कैबिनेट मंत्री
– किसी राज्य का मुख्यमंत्री
– सुप्रीम कोर्ट के जज
– संघ राज्य मंत्री
– एक केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल
– चीफ ऑफ स्टाफ जो पूर्ण सामान्य या समकक्ष रैंक का पद धारण करता है
– किसी राज्य की विधान परिषद के सभापति
-किसी राज्य की विधान सभा के अध्यक्ष
– उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
– उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
– संसद सदस्य
– थल सेनाध्यक्ष के सेना कमांडर और अन्य सेवाओं में समकक्ष
– संबंधित राज्य के भीतर किसी राज्य सरकार के मुख्य सचिव
– सचिव, भारत सरकार
– राज्यों की परिषद सचिव
– सचिव, लोक सभा
– राजकीय यात्रा पर विदेशी गणमान्य व्यक्ति

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page