फिल्म मिशन कूर्मांचल रोमांस के साथ एक्सन नजर आयेगा फिल्म मिशन कूर्मांचल मे एक्सन के साथ रोमांस नजर आयेगा। यह फिल्म सामाजिक बुराइयों का तानाबाना है। गुरुवार को नगर के रमणीक स्थलों में कई शॉर्ट फिल्माए गए। समाज की जटिल समस्याओं पर आधारित फिल्म बनाई जा रही है। जिसमें एक्सन व रोमांस देखने को मिलेगा। नैनीताल में सिर्फ दो दिन शूटिंग की जानी है, शेष शूटिंग कॉर्बेट क्षेत्र में की जाएगी। फिल्म में अधिकांश नए कलाकारों को लिया गया है। नायक सिद्धार्थ आनन्द नायक हैं। इनके अलावा इनके अलावा मुकेश तिवारी व कुछ स्थानीय कलाकारों को भी लिया गया है। संगीत निर्देशक स्वमीन कुट्टी हैं। पाश्र्व गायक सोनू निगम व कैलाश खेर ने फिल्म के गीत गाए हैं। पंतपार्क, कैपिटल सिनेमा परिसर, ठंडी सड़क व फांसी गधेरे में हीरो हीरोइन पर कई रोमांटिक शॉर्ट फिल्माए
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

