कैची में जाम से मिलेगा छुटकारा, ये निकला समाधान

ख़बर शेयर करें

-भवाली में पार्किंग के लिए चिन्हित किये तीन स्थान

भवाली। कैची धाम में बढ़ते भक्तों की संख्या व जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। बुधवार को आईजी नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट ने मंदिर समिति के साथ मिलकर कैची धाम का स्थलीय निरीक्षण किया। बढ़ती जाम की समस्या को कम करने के लिए चर्चा की, अस्थाई पार्किंग के लिए भवाली में स्थान चिन्हित किये। साथ ही कैची धाम नीब करौली महाराज के लिए दर्शन करने के दौरान पुल पर खड़े होकर फ़ोटो खिंचने पर प्रतिबंध लगाया गया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कैची धाम में हर दिन भीड़ बढ़ रही है। भक्तों को दर्शन करने में परेशानी ना हो भवाली में पार्किंग के लिए तीन स्थान स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। रामलीला मैदान, सेनिटोरियम भवाली गाँव सड़क, पेट्रोल पंप के पास पार्किंग में वाहन खड़े कर सटल सेवा से कैची धाम दर्शनों के लिए जाएंगे। निरीक्षण कर लिया गया है। कहा कि कैची मंदिर पुल में फ़ोटो कोई नही खिचवायेगा। शिप्रा नदी में जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। नदी में जाने पर चलानी कार्रवाई की जाएगी। सभी जगह प्रतिबंध के लिए बोर्ड लगा दिए गए हैं। । टैक्सी यूनियन अध्यक्ष नीरज सिंह अधिकारी ने बताया कि अस्थाई पार्किंग से शटल सेवा चलाने के लिए पुलिस प्रशासन स्व वार्ता की गई है। कैची धाम मन्दिर समिति के प्रदीप साह भय्यू ने कहा कि विकेंड में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। मंदिर में रस्सी लगाकर दर्शन कराए जा रहे हैं। कहा मंदिर में फ़ोटो लेना मना है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page