भवाली। रामगढ़ ब्लॉक के सतोली गांव में पंचायत चुनाव के दौरान आपसी रंजिश के चलते दो प्रत्याशीयो में कहासुनी व मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली में सातोली ग्राम प्रधान प्रत्याशी योगेश कबड़वाल ने एक तहरीर देकर कहा है कि पिछले दिनों एक प्रत्याशी ने उन पर हमला कर दिया। हमले में उनके सिर पर चोट आई है। कहा कि विवाद की वजह एक ही व्यक्ति का नाम दो स्थानों पर नामांकन से जुड़ा होने से हुआ। कहा कि मैंने आपत्ति दर्ज करवाई थी। इसी बात को लेकर प्रत्याशी के बीच कहासुनी हो गई। वही पुलिस ने चुनावी माहौल को देखते हुए दोनों पक्षो को शांति बरतने को कहा है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया मामले में जांच की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें