भवाली। निकाय चुनाव नदीक आते ही हार जीत के कयास लगने लगे हैं। चाय की दुकान हर तिराहे चौराहों पर सभासद व अध्यक्ष की जीत के कयास राजनितज्ञ लगाने लगे हैं। वही निवर्तमान सभासद व सभासद प्रत्याशी के कुशल व्यवहार व वार्ड में किये विकास को लेकर राजनितज्ञ उनकी जीत निश्चित समझ रहे हैं। राजनितज्ञ कह रहे हैं कि विकास जहाँ होगा आज के मतदाता वहां मतदान करने की बात कर रहे हैं। ऐसे में किशन की जीत तय है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें