गरमपानी बाजार से सुयालबाड़ी तक निकली तिरंगा यात्रा

ख़बर शेयर करें

विधायक ने किया यात्रा के दौरान पैदल भृमण, घरो में तिरंगा लगाने की अपील

गरमपानी- गरमपानी मण्डल द्वारा आज गरमपानी खैरना बाजार से सुयालबाड़ी तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल विधायक सरिता आर्य मौजूद रही,
वही इस यात्रा को ले कर गरमपानी मण्डल द्वारा पैदल तथा बाइक रैली से लोगो को घरो पर तिरंगा लगाने का आव्हान किया गया।

वही इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल विधायक सरिता आर्य द्वारा गरमपानी खैरना तथा सुयालबाड़ी बाजार में पैदल यात्रा कर लोगो को अपने घरों के ऊपर तिरंगा लगाने का आवाहन किया गया, जिसमे बाजार के लोगो को तिरंगे वितरित किये गए,
वही इस यात्रा के दौरान मण्डल कार्यकर्ताओ द्वारा जम कर नारेबाजी की गई, वही बाइक में तिरंगा लगा कर रैली निकाली गई,
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष रमेश सुयाल, उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट, नीरज जलाल, दिनेश बिष्ट, सोबन सिंह, गिरीश त्रिपाठी, रमेश तिवारी, गगन त्रिपाठी, दामोदर जोशी, अनिल, कैलाश चंद्र, इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page