गाँव के गधेरे में शव मिलने से हड़कंप, ग्रामीण व्यक्ति ने देखा शव

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट। क्षेत्र के रतौड़ा ग्रामसभा में एक शव मिलने से हड़कम्प मच गया। आनन फानन में लोग गधेरे की तरफ भागे। प्रधानपति ने शव मिलने की सूचना बेतालघाट थाने में दी। सूचना मिलते ही थाने के एस ओ मनोज सिंह नयाल मौके पर पहुँचे। ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। शिनाख्त कर मृतक की पहचान मदन सिंह 52 पुत्र दीवान सिंह ग्राम ऊँचाकोट तल्ला गांव के रूप में हुई। मृतक के भाई ने बताया कि मदन सिंह घर में अकेले रहता था। परिवार अल्मोड़ा में रहता है। कल शाम से मदन सिंह घर से गायब था,
सुबह गाँव का एक एक व्यक्ति गधेरे की तरफ आया तो उसने पानी मे शव देखा। प्रधान पति मदन दरम्वाल को सूचना दी, मृतक की पहचान कर इसकी सूचना उंसके घर पर दी गयी, जिसके बाद शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया। उसका पूरा परिवार पत्नी बच्चे अल्मोड़ा में रहते है। उनका पुत्र भारतीय सेना में है। एस ओ मनोज सिंह नयाल ने बताया कि ग्राम सभा से गधेरे में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर जा कर ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। प्रथम दृष्टया मौत पानी मे डूबने से होना प्रतीत हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण पता लग पायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली के रेहड़ वार्ड में मलवा आने से लोग परेशान
Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page