दुःखद::माँ के साथ दोनो बेटों ने जहर खाकर की जीवन लीला समाप्त

ख़बर शेयर करें

सहसपुर के जस्सोवाला में सोमवार रात दो बेटों संग मां ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। तीनों बंद कमरे में बेसुध पड़े थे। घटना के वक्त महिला का पति फार्मा कंपनी में ड्यूटी पर गया था। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह मानते हुए जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  महर्षि विद्या मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

यूपी के जिला भदोही, दुर्गागंज निवासी इंद्रपाल सेलाकुई में फार्मा कंपनी में कार्य करते हैं। उनका परिवार शीतला पुल, जस्सोवाला में रह रहा था।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page