पुलिस लाइन में तैनात अल्मोड़ा मांसी तिमिलखाल गांव निवासी पुलिस जवान की छत से नीचे गिरकर मौत हो गई। वह पुलिस लाइन में अपने क्वाटर के बाहर औंधे मुंह गिरे मिले। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सिपाही को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार आनंद सिंह बिष्ट 36पुत्र भगवत सिंह पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर तैनात थे। वे प्पुलिस लाइन के क्वाटरों में ही रहते थे। शनिवार की रात पुलिस में ही तैनात पत्नी रेनू और बेटी बैडमिंटन हॉल में नये साल के स्वागत के कार्यक्रम में गए थे। आनंद घर पर थे, रात में हवा से घर की बिजली का तार नीचे गिर गया और बत्ती गुल हो गई, उसी तार को जोड़ने के लिए जवान छत पर चढ़ा। लेकिन अंधेरे में असंतुलित होकर नीचे गिर गए। इसी वक्त दूसरा सिपाही बच्चों को लेने के लिए बैटमिंटन हॉल जा रहा था। उसने किसी के गिरने की आवाज सुनीं तो उसने देखा कि सिपाही नीचे गिरा है उसने तुरंत अफसरों को सूचना दी। पुलिस अधिकारी जवान को आननफानन में जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी रेनू भी पुलिस में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात है। घटना के बाद पुलिस कर्मियों के नये साल का जश्न फीका पड़ गया। रात शव को जिला अस्पताल के मॉर्चरी में रखा गया। रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को सिपाही के पैतृक गांव मासी ले गए। इधर, सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि घटनास्थल में जाकर मौका मुआयना कर लिया है। मौके पर एक बिजली का तार नीचे गिरा हुआ है, दूसरा लाइन के हुक में फंसा हुआ है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सिपाही तार जोड़ने के लिए छत पर चढ़ा था और असंतुलित होकर नीचे गिर गया। इधर, पोस्टमार्टम के बाद ाव को पुलिस सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव ले जाया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

