गरमपानी- रामगढ़ ब्लॉक के क्वारब चौकी क्षेत्र में नए चौकी इंचार्ज बाल कृष्ण आर्य के पदभार संभालते ही क्षेत्रीय व्यापारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा चौकी इंचार्ज का स्वागत किया गया, जिसमें चौकी इंचार्ज बाल कृष्ण आर्य द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों का व्यापारियों के साथ मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं को निवारण करने का लोगों को आश्वासन भी दिया। उन्होंने आगे कहा कि सबसे पहले चौकी क्षेत्र में बाहरी लोगों का सत्यापन करवाया जाएगा तथा साथ ही यातायात को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा, उन्होंने लोगो से अपील की चौकी क्षेत्र के बीच किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसकी सूचना तुरंत चौकी में दें ।
वही इस दौरान आनंद राणा, मदन मोहन सुयाल, अनूप जीना, तरुण काण्डपाल, विपिन गोदानी, खीम सिंह, प्रेम प्रकाश, रणजीत सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे ।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें