धनियाकोट में पानी के लिए आंदोलन करेंगे ग्रामीण, पीने के लिए भी नदी का पानी ला रहे

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम धनियाकोट, मल्लाकोट, तल्लाकोट, बादरकोट तथा ताड़ीखेत ब्लॉक के बयेडी, मुसोली, पुनोली, हिडाम, चापड़ ग्राम सभाओं में पिछले 15 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे है, जिसके चलते ग्रामीणों को नदी से पानी लाना पड़ रहा है, वही पानी की समस्या के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक पानी की समस्या का समाधान नही हो पाया है,

यह भी पढ़ें 👉  Inter -House NCC Drill Competition Held at Sainik School Ghorakhal

वही तल्लाकोट के प्रधान पति जगमोहन सिंह ने बताया कि पिछले 15 दिनों के भीतर ग्राम सभा मे 2 शादियां हो चुकी है जिसमे ग्रामीणों द्वारा नदी से पानी ला कर पानी की पूर्ति की गई, वही पहले ही पानी की कमी की सूचना विभाग को दे दी गयी थी लेकिन अभी तक कोई निस्तारण नही हो पाया है, वही उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नही होता है तो जल्द ही सभी ग्राम सभा के लोगो द्वारा आन्दोलन किया जाएगा।
इस दौरान तारा दत्त जोशी, राजेन्द्र सिंह, देवी दत्त जोशी, दीपक जलाल, मोहन सिंह, लाल सिंह, राम सिंह, गोविन्द सिंह, कमलेश जलाल, सागर सिंह, जय बिष्ट, संदीप सिंह, नीरज जलाल, मोहित जलाल इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page