शहीद लांसनायक चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर 38 साल बाद मंगलवार कल घर पहुँचेगा

ख़बर शेयर करें

भगवान के घर देर है अंधेर नही यह कहावत सच ही है परिवार ने कभी सोचा नही होगा शहीद का पार्थिव शरीर 38 साल बाद मिल सकता है। लेकिन ये सच है। सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन से शहीद हुए लांसनायक चंद्रशेखर का शरीर 38 साल बाद बर्फ में दबा मिला है। शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचने की संभावना है।

मूल रूप से अल्मोड़ा जिले की बिन्ता हाथीखुर गांव निवासी लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला 1971 में कुमाऊं रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। मई 1984 को बटालियन लीडर लेफ्टिनेंट पीएस पुंडीर के नेतृत्व में 19 जवानों का दल ऑपरेशन मेघदूत के लिए निकला था। 29 मई को भारी हिमस्खलन से पूरी बटालियन दब गई थी, जिसके बाद उन्हें शहीद घोषित कर दिया गया। उस समय चंद्रशेखर की उम्र 28 साल थी। शनिवार रात शहीद की पत्नी शांति देवी को फोन से जानकारी मिली कि शहीद लांसनायक चंद्रशेखर का ग्लेशियर से शव बरामद हुआ हैवीरांगना शांति देवी और उनकी बेटी रोज की तरह अपने दैनिक काम में मशगूल थीं। एकाएक फोन की घंटी बजी तो सामने वाले ने शहीद लांसनायक चंद्रशेखर का नाम लेकर जानकारी लेनी चाही। आर्मी हेडक्वार्टर से आए फोन से एक बार फिर से उनका दिल तेजी से धड़कने लगा। मन में तमाम सवाल उठने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  डॉक्टर के घर से 300 किलोग्राम आरडीएक्स, एके-47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

वीरांगना शांति देवी बताती हैं कि शनिवार को वह बड़ी बेटी कविता और उसके बच्चों के साथ दैनिक कार्यों में जुटी थीं। इसी बीच फोन की घंटी बजी और बताया कि वह 19 कुमाऊं रेजिमेंट से बोल रहे हैं। उन्होंने फोन करने का कारण पूछा तो जवाब मिला कि उन्हें सियाचिन ग्लेशियर से एक शव मिला है, जिसकी पहचान के लिए आपको फोन किया गया है। यह सुनते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सामने से बताया गया कि शव चंद्रशेखर नामक जवान का है, लेकिन हादसे में चंद्रशेखर नाम के दो जवान शामिल थे। शव की पुष्टि के लिए उन्हें अपने पति चंद्रशेखर हर्बोला का बैच नंबर बताना है। लड़खड़ाती जुबान से शांति देवी ने फोन करने वाले को पति का बैच नंबर 4164584 बताया। सामने वाले ने बताया कि शव आपके ही पति का है। यह सुनकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उनके सामने 38 साल पुराने जख्म एक बार फिर हरे हो गए।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page