छोटे बच्चों को दो पहिया वाहन चलाने से मना करने के लिए सरकार कइ तरह के अभियान चलाती है। पर अभिभावक अपने बच्चों को मना नही करते और छोटी उम्र में बिना लाइसेंस चाबी देते है। यहाँ पिथौरागढ़ में नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने एक नाबालिग को स्कूटी चलाते हुए पकड़ा और उसके अभिभावक का 25 हजार का चालान काटा है। गुरुवार को एसओ के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वड्डा क्षेत्र में चौकी प्रभारी जसवीर सिंह ने स्कूटी यूके 05डी 1150 को रोका। जांच के दौरान स्कूटी सवार नाबालिग निकला। पुलिस ने नाबालिग के अभिभावक को चौकी बुलाया और भादवि की धारा 3/4, 181, 199ए, 207 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर चालान काटा है। साथ ही स्कूटी को भी सीज किया। इसके अलावा 77 वाहन स्वामियों के चालान काटे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें