गरमपानी- देवभूमि क्रिकेट क्लब द्वारा मझेड़ा के डाक मैदान पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को पत्रकार यूनिन नैनीताल और पुलिस प्रशासन खैरना के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया। पुलिस प्रशासन ने ट्राँस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तन्मय कैड़ा के 52 और अंकित साह के 52 रन साथ ही दलीप कुमार के 13 रनों की मदद से 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार यूनिन की टीम अच्छी शुरुआत के बाद 146 रनों पर ऑलआउट हो गई। प्रयाग जोशी ने तीन ओवर में19 रन देकर तीन विकेट लिए। और पुलिस प्रशासन की टीम ने 37 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच बेहतरीन पारी के लिए अंकित साह को चुना गया। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य ने सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए बेहतरीन और अच्छा मैंच देखने को मिला। खेलों से हम अपने शरीर को तंदुरुस्त रख सकते हैं।
अंपायर की भूमिका हेंमत जोशी और संतोष सिंह ने निभाई। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी, गौरव जोशी, जिला उपाध्यक्ष रमेश सुयाल, गौरव जोशी, नीरज बिष्ट, धीरज पनौरा,भरत नैनवाल, योगेश त्रिपाठी, दीपक त्रिपाठी, संजय साह , हितेष साह, मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

