भवाली का कूड़ा वाहन ज्योलीकोट में पलटा

ख़बर शेयर करें

भवाली। आमपड़ाव क्षेत्र में कूड़ा वाहन अनियंत्रित होकर

पलट गया। गनीमत रही कि वाहन चालक व सवार को कोई

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में एसडीएम ने ओवरराइटिंग शराब बेचने पर की कार्रवाई, ग्राहक बन दुकान में पहुँचे

गंभीर चोट नहीं आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की

मदद से वाहन सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु करवाया।

मंगलवार दोपहर भवाली पालिका का कूड़ा वाहन कूड़ा लेकर

यह भी पढ़ें 👉  सलड़ी में वन विभाग ने कार से अवैध लीसा पकड़ा

हल्द्वानी जा रहा था। आमपड़ाव क्षेत्र में मोड़ पर अचानक

वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गया। जिससे सड़क

पर यातायात भी बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची ज्योलीकोट

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में एसडीएम ने ओवरराइटिंग शराब बेचने पर की कार्रवाई, ग्राहक बन दुकान में पहुँचे

पुलिस ने वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु

करवाया। पुलिस के

पहुंचने से पूर्व ही चालक मौके से जा चुका था।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page