घर में हल्दी की रस्म के बीच लगी आग, शादी का सामान जलकर राख

ख़बर शेयर करें

हल्दी की रस्म में आग ने खलल डाल दिया। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते हल्दी की रस्म सहित शादी का सामान जलकर खाक हो गया।

जानकारी के मुताबिक लाइन नंबर 17 वनभूलपुरा में लाल मस्जिद के सामने रहने वाले मोहम्मद हसीन पेशे से दर्जी हैं। वह घर के निचले हिस्से में दर्जी का कारखाना चलाते हैं, जबकि पत्नी, बहन साजिया, बेटा अरबाज, बेटी शमा और अर्शी के साथ वह ऊपर की मंजिल पर रहते हैं। हसीन ने बहन साजिया की शादी रुद्रपुर में तय की है। एक जनवरी को उसका निकाह होना है। निकाह से पहले बुधवार को घर में हल्दी की रस्म अदायगी चल रही थी। जानकारी के मुताबिक घर में सजावट का काम चल रहा था। कुछ लोग घर के बाहर बिजली की झालरें टांग रहे थे। तभी अचानक लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया और बिजली के तारों से निकली चिंगारी कारखाने में जमा कपड़ों पर गिर गई। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग तेजी से बढ़ने लगी। आनन फानन में हसीन, बेटा अरबाज, बेटी शमा और अर्शी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली पुलिस ने मरीज ला रही एम्बुलेंस को स्कॉट कर कैंची पनिराम ढाबे से 20 मिनट में भवाली नैनीबैंड छोड़ा

इस दौरान अरबाज के दोनों पैर और कंधे झुलस गए, जबकि हसीन, शमा और अर्शी मामूली रूप से घायल हो गए। शाहनवाज मलिक जिला उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस ने बताया कि सूचना मिलते ही वनभूलपुरा पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

यह भी पढ़ें 👉  भैया दूज के दिन पुलिस ने लापता भाई को बहन से मिलाया

करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक कारखाना, दहेज का सामान, करीब चार लाख की नगदी और ज्वैलरी जलकर राख हो चुके थे। हसीन के मुताबिक आग से करीब 16 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अग्निशमन अधिकारी गोविंद आर्या ने बताया कि आग पर काबू पा लिया है। नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page