पुलिस की तत्परता से शुक्रवार पिता की डांट से गुस्सा होकर भीमताल झील में आत्महत्या के लिए कूदी एक युवती की जान बच गई। पुलिस नेयुवती को काउंसिलिंग के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार भीमताल थाना प्रभारी विमल मिश्रा अपने सरकारी में चालक कांस्टेबल मनोज पन्त व उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह के साथ थाना में चैकिंग के लिए निकले थे। पुलिस की यह टीम तल्लीताल हल्द्वानी रोड पर निकली ही थी कि अचानक पुलिसकर्मियों को भीमताल झील के किनारे खड़े एक पेड़ पर युवती चढ़ी हुई दिखाई पड़ी। इससे पहले कि पुलिस उससे पूछताछ करती युवती ने एकाएक पेड़ से झील में कूद गई।
अपनी आखों के सामने युवती को झील में छलांग लगाते देख पुलिस एक्शन में आ गई। तुरंत पुलिसकर्मी झील के किनारे पहुंचे और रस्सी के सहारे युवती को झील से बाहर निकलने के प्रयास में जुट गए। कुछ देर की मशक्कत के बाद पुलिस युवती को झील से बाहर निकालने में सफल हो गई। उसे भीमताल पुलिस थाने पहुंचाया गया। पूछताछ में युवती ने बताया कि उसके पिता ने किसी बात पर उसे डांटा था। इससे से नाराज होकर वह झील के किनारे पहुंची और पेड़ पर चढ़कर झील में छलांग लगा दी। पुलिस ने युवती के परिजनों को भी थाने में बुलाया और काउंसलिंग के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया। इस नेक काम के लिए युवती के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें