गैस पाइप बदला या नही, बदलना है जरूरी, इसलिए बदलना होता है जरूरी

ख़बर शेयर करें

भवाली। पांच वर्षों में गैस की पाइप को बदल लेना चाहिए। यह सुरक्षा के लिहाज से बेहतर बताया गया। इंडियन ऑयल के फील्ड अधिकारी अश्वनी कुमार द्वारा होज रिप्लेसमेंट ड्राइव का शुभारंभ कर दिया गया है। अश्वनी कुमार द्वारा बताया गया कि हर गैस उपभोक्ताओं को 5 साल में एक बार अपनी गैस की पाइप को बदल लेना चाहिए। इसमें सुरक्षा होस लगा रहता है, इसकी अवधि लगभग 5 वर्ष कि ही होती है । जिस वजह से सभी इंडियन गैस के डिस्ट्रीब्यूटर को निर्देशित किया गया। वो हर गैस उपभोक्ताओं के घर जाकर जांच करें। जिनकी सुरक्षा होस को 5 साल हो गए है, उन्हें तत्काल बदला जाए। जिसे बदलने के लिए ग्राहक को होज पाइप का निर्धारित चार्ज देना होगा, ग्राहक से अन्य सर्विस चार्ज नही लिया जायेगा ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page