धामी ने खोला इस विधानसभा के लिए खोल दिया पिटारा

ख़बर शेयर करें

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूं ही धाकड़ धामी नहीं कहा जाता है अवाम का सम्मान कैसे किया जाता है ये बड़े ही धाकड़ अंदाज में मुख्यमंत्री धामी बता गए और थराली विधानसभा में आकर करोड़ों की योजनाओं की सौगात के साथ ही कई बड़ी घोषणाएं कर अवाम के सामने थराली विधायक भूपालराम टम्टा का मान भी धाकड़ धामी बढ़ा गए।
मंगलवार को शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने शहीद भवानी दत्त जोशी के स्मारक पर जाकर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा के फूल अर्पित किए वहीं कार्यक्रम स्थल पर शहीद सैनिको के परिजनों को सम्मानित कर उनका मान सम्मान भी बढ़ाया ,2022 के आम चुनाव में पुराने मिथक को तोड़कर दोबारा से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने और थराली से भाजपा को रिकॉर्ड मतो से जीत दिलाने के लिए अवाम और आम मतदाता का शुक्रिया भी अदा किया मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चुनाव से पहले वे बीजेपी के लिए वोट जुटाने थराली आये थे और कुछ वादे उन्होंने थराली की जनता से किये थे और वादे के मुताबिक थराली से बीजेपी विधायक द्वारा 17 बिंदुओ के मांग पत्र पर मुहर लगाकर उसे अमलीजामा भी पहनाया मुख्यमंत्री धामी ने थराली विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रो के अलग अलग विभागों के कई निर्माण कार्यो की कुल 16 करोड़ से ऊपर की लागत की योजनाओं का लोकार्पण किया वहीं cm धामी ने थराली विधायक भूपालराम टम्टा द्वारा cm धामी को सौपे गए 17 बिन्दुओ के मांग पत्र पर भी घोषणाओ की झड़ी लगा दी
शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में लगने वाले मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग के साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने लम्बे समय से ही
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में अल्ट्रासाउंड की मांग को अमलीजामा पहनाते हुए थराली को उपजिला अस्पताल और अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन की घोषणा की इसके साथ ही कुलसारी में बाढ़ सुरक्षा और नंदप्रयाग में पार्किंग की घोषणा ,देवाल और नारायणबगड़ को नगर पंचायत बनाने की घोषणा के साथ ही विधायक भूपालराम टम्टा द्वारा सौपे गए मांगपत्र के सभी 17 बिन्दुओ को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करने की बात भी मंच से कही

मुख्यमंत्री धामी की इन घोषणाओ से उत्साहित थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताते हुये कहा कि ये उनके लिए गौरव की बात है कि उनकी विधानसभा में आकर मुख्यमंत्री धामी ने उनके मांगपत्र के 17 बिन्दुओ पर घोषणा की है जिससे थराली की जनता को बड़ा लाभ मिलने वाला है

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page