भीमताल के पूर्व प्रधानचार्य की सड़क हादसे में मौत,पत्नी ने भी तोड़ा दम

ख़बर शेयर करें

रामपुर-नैनीताल नेशनल हाईवे पर बुधवार तड़के अज्ञात वाहन ने एक रिटायर्ड प्रधानाचार्य और उनकी पत्नी को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों दिल्ली की बस से जाने के लिए घर से निकले थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि दंपति के इकलौते बेटे की 30 अप्रैल को शादी होनी थी।

जानकारी के मुताबिक, 66 वर्षीय कलम सिंह दानू पुत्र स्व.भवान सिंह दानू, मूल निवासी उपथर, हरमल, तहसील थराली जिला चमोली अपनी पत्नी 60 वर्षीय हीरा देवी के साथ वर्तमान में प्रीत विहार, रुद्रपुर में रहते थे। रिश्तेदारों ने बताया कि कलम सिंह अपनी पत्नी के इलाज के सिलसिले में दिल्ली जाने के लिए बुधवार सुबह करीब पौने चार बजे घर से पैदल ही बस के लिए निकले थे। घर से कुछ ही दूर रामपुर-नैनीताल नेशनल हाईवे पर करीब साढ़े चार बजे यूआईआरडी कार्यालय के पास तेजी रफ्तार से आए एक वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग दंपति छिटककर कुछ दूर जा गिरा।

मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। कुछ देर बाद जब वहां से गुजर रहे लोगों की उन पर नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page