चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के ग्राम पंचायत गोदी गिंवाला में छाछ बनाते समय करंट लगने से मां और एक साल की बच्ची की मृत्यु हो गई । शुक्रवार सुबह विद्या देवी पत्नी प्रवीन सिंह रावत मशीन से छाछ बना रही थी
तभी मशीन पर करंट दौड़ने लगा । इससे विद्या और उसकी एक साल की बेटी अदिति बुरी तरह झुलस गई । अस्पताल ले जाते समय दोनों की मृत्यु हो गई। , विकासखंड के ग्राम पंचायत गोदी गिंवाला में विद्या देवी ( 24 वर्ष ) पत्नी प्रवीन सिंह रावत आज शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे मशीन से छाछ बना रही थी। अचानक छाछ बनाने वाली मशीन पर करंट आने से विद्या और उसकी एक साल की बेटी अदिति बुरी तरह झुलस गई । चिकित्सालय ले जाते वक्त दोनों की मौत हो गई । जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। इस संबंध में ग्राम प्रधान पूनम देवी और पूर्व प्रधान युद्धवीर सिंह नेगी ने बताया कि विद्या देवी के मायके पक्ष को भी घटना की सूचना दे दी गई है । साथ ही राजस्व पुलिस को भी ग्रामीणों ने इसकी सूचना दे दी है । इस घटना से गांव में भी मातम पसरा हुआ है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

