नेपाल के पोखरा में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। येती एयरलाइंस का विमान हवाईपट्टी पर उतरने से महज 10 से 20 सेकंड पहले पहाड़ी से टकरा गया जिससे उसमें आग लग गई और वह खाई में जा गिरा। दर्दनाक हादसे में पांच भारतीयों समेत 68 लोगों की मौत हो गई। विमान में चालक दल के चार सदस्यों समेत कुल 72 लोग सवार थे।
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, विमान ने सुबह 1033 बजे काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी। सुबह करीब 11 बजे पोखरा हवाईअड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाईअड्डे और नए हवाईअड्डे के बीच अनियंत्रित होकर सेती नदी की खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने एक बयान में कहा कि मैकेनिकल खराबी की वजह से यह हादसा हुआ। उड़ान से पहले सभी तकनीकी जांच पूरी की गई थी।
येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि हादसे में बचे तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, उनकी स्थिति स्पष्ट नहीं है। विमान में नवजात शिशु भी थे। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दुर्गम स्थल होने के कारण बचाव अभियान में कई दिक्कतें आईं। दुर्घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए थे। इस वजह से एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियों को भी वहां पहुंचने में परेशानी आई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

