पिछले लम्बे समय से नैनीताल विधानसभा के बेतालघाट, रामगढ़ ब्लॉक में कई ग्राम सभाओं में सड़कों की मांग की जा रही थी, जिममें नैनीताल विधायक सरिता आर्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 7 महत्वपूर्ण सडको को बनाने के लिए स्वकृति प्रदान दी है, जिसमे रातीघाट बुढ़लाकोट, सोनगांव से विनायक मोटर मार्ग, सुयालबाड़ी से ओडाखान तथा भुजान मोटर मार्ग में बनाने की स्वकृति प्रदान की है, जिसके चलते लोगो को अब परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।
पिछली आपदा के बाद से महत्वपूर्ण सड़के टूटा था, ग्रामीणों का सम्पर्क मुख्य मार्ग से टूट गया था, ग्रामीणों को पैदल बाजार आना पड़ रहा था। ग्रामीणों द्वारा लगातार विधायक से मांग की जा रही थी, विधायक ने सड़को की समस्याओं को लेकर अवगत कराया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़को को प्रमुखता में लेकर सड़के बनाने रख रखाव के लिए स्वीकृति प्रदान की है। विधायक सरिता आर्या ने कहा कि अन्य ग्रामसभाओं की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता की जा रही है। जल्द ही स्वीकृति मिलते ही सड़को का कार्य किया जाएगा।

यहां बनेगी सड़कें
सडीयाताल ज्योलीकोट मोटर मार्ग,
सोन गाव विनायक, रातिघाट बुडलाकोट, सुयालबाड़ी ओड़ाखान, बेतालघाट भुजान, ढोकाने पथरी, नाबार्ड से भी कई सड़के बनाइ जाएंगी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

