चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। पगले चरण के लिए पोलिंग पार्टियां भी पहुँच गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई यानी कल ब्रहस्पतिवार को होना है। यह चुनाव लोकसभा, विधानसभा या नगर निकाय चुनाव से कुछ मामलों में अलग है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि सभी मतदाता अपने पसंदीदा दावेदार का चुनाव चिह्न ठीक से जरूर याद कर लें। क्योंकि वार्ड मेंबर, प्रधान बीडीसी मेंबर और जिला पंचायत सदस्य के चार अलग-अलग रंगों के बैलेट पेपरों में किसी भी प्रत्याशी का नाम प्रिंट होकर नहीं आएगा, बल्कि उसके आवंटित चिह्न को ही पहचानकर आपको वोट करना होगा।राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंचायत चुनाव गैर-राजनीतिक आधार पर होते हैं, इसलिए यहां राष्ट्रीय या क्षेत्रीय पार्टियों की मान्यता नहीं होती। पार्टी समर्थित प्रत्याशी को भी अलग-अलग चिह्न आवंटित किया जाता है और नाम छापने की व्यवस्था नहीं होती। वहीं, उप जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि जिले में पहले चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली है।प्रत्याशी प्रचार के दौरान अपना चिह्न बताएंगे। उसी को ध्यान में रखकर वोट करें।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को बूथों पर अपनी पहचान सुनिश्चित कराने को दस्तावेज ले जाने होंगे,आधार कार्ड के अलावा ईपीआईसी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राज्य या केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के पहचान पत्र सहित स्थानीय निकाय या अन्य निजी ओद्यौगिक घरानों की ओर से उनके कार्मिकों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान पत्र, लाइब्रेरी कार्ड, शस्त्र लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज आदि पहचान पत्र साथ
● मतदान केंद्र पर प्रवेश के लिए आपके पास मान्य पहचान पत्र होना अनिवार्य है।
● किसी भी प्रत्याशी से संबंधित चिह्न, टोपी या पोस्टर ले जाना कानूनन वर्जित है।
● मतदान केंद्र में मोबाइल, कैमरा या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना मना है।














लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें