झाड़ियों में मिला मैकेनिक का शव

ख़बर शेयर करें

दो दिन पूर्व लापता युवक का शव रेलवे ट्रैक पर झाड़ियों में पड़ा मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सोमवार सुबह छह बजे करीब गड्डा कालोनी के पास स्थित रेलवे ट्रेक के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। शव गड्डा कालोनी निवासी 21 वर्षीय रवि कुमार पुत्र स्व. स्वराज सिंह के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक दो दिन से घर से लापता था। जिसकी गुमशुदगी भी उन्होंने
प्रतापपुर चौकी में दर्ज कराई गई थी। है। मृतक अविवाहित था तथा बाईक मैकेनिक का कार्य करता था। पुलिस ने शव का
पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिवार में मृतक सहित दो भाई
थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page