कैंची धाम आने को हो जाओ तैयार, सज गया है बाबा का दरबार

ख़बर शेयर करें

भवाली। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में आस्था का सैलाब उमड़ने लगा है। कैंची धाम के 59वें स्थापना दिवस से पहले ही मंदिर में बाबा नीब करौली के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। मंगलवार को मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। इस साल मंदिर में दो लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके लिए मंदिर समिति व पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार से ही मालपुआ बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।

पुलिस प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम बनाकर यातायात व्यवस्था की तैयारी की गई है। वहीं श्रद्धालुओं की आस्था ऐसी है कि भवाली, नैनीताल से लेकर हल्द्वानी तक के होटल बाबा के भक्तों ने पहले ही बुक करवा लिए हैं। होटल एशोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल ने बताया कि नगर व आसपास के 100 से अधिक होटल 15 जून तक पूरी तरह फुल हैं। लगातार बुकिंग के लिए फोन आ रहे हैं। भक्तों ने होटलो में एक महीने पहले से एडवांस बुकिंग कराई थी। अब स्थिति यह है कि श्रद्धालुओं को हल्द्वानी के होटलों में ठहराया जा रहा है।

सड़कों की खस्ता हालत से होगी परेशानी
कैंची धाम मेले के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं। लेकिन बीते वर्ष अक्तूबर में आई आपदा के बाद कैंची धाम के पास से अब सड़क कई जगह खराब हैं। पैराफिट टूटे है। खैरना से आते समय रातिघाट के पास अब भी सड़क पर वाहन एकतरफा निकल पा रहे हैं। वहीं भवाली से कैंची आने के लिए मंदिर से पहले सड़क क्षतिग्रस्त है। ऐसे में श्रद्धालुओं को समस्या से जूझना पड़ेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page