छात्रों के भविष्य से खिलवाड़::20 साल तक हाईस्कूल फेल बना रहा शिक्षक,

ख़बर शेयर करें

राजकीय प्राथमिक विद्यालय चीकाघाट में तैनात रहा प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार हाईस्कूल फेल निकला। बावजूद इसके वह 20 वर्षों तक विभिन्न विद्यालयों में नौकरी कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करता रहा। डिप्टी बीईओ की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार रात आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  डॉक्टर के घर से 300 किलोग्राम आरडीएक्स, एके-47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

डिप्टी बीईओ सुषमा गौरव ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि राप्रावि चीकाघाट में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात मुकेश कुमार को बीती छह जनवरी को बर्खास्त कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि मुकेश के हाईस्कूल के अंकपत्र, प्रमाणपत्र जांच के लिए बरेली भेजे गए थे, जहां उसके हाईस्कूल प्रमाणपत्रों में अनुत्तीर्ण दर्शाया गया। हाईस्कूल फेल होने के कारण उसका इंटरमीडिएट का परीक्षाफल रोक दिया गया था। इसके बाद उसने कूटरचना से फर्जी प्रमाणपत्र बना लिए। डीईओ के निर्देश पर मुकेश कुमार को बर्खास्त कर दिया था। कोतवाली के एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी मुकेश कुमार के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page