बालश्रम कराने का फिर मामला सामने आया है। काठगोदाम क्षेत्र में बाल श्रम का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सर्विस सेंटर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूनम काण्डपाल की ओर से इस संबंध में तहरीर मिली है। तहरीर के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ काठगोदाम क्षेत्र में निरीक्षण किया। शीशमहल के पास सर्विस सेंटर चलाने वाले नजाकत हुसैन के यहां दो बच्चों को काम करते हुए मिले। एककी उम्र 12 और दूसरे की 13 साल थी। टीम ने बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सुपुर्द कर दिया। कमेटी ने उनके माता-पिता को बुलाकर बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी की तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने आरोपी सर्विस सेंटर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

