गरमपानी- कोतवाली भवाली के चौकी खैरना क्षेत्र अंतर्गत मुकदमा वादी का लगभग 15 फीट लंबा एवं 4 इंच गोलाई वाला लोहे का पाइप अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने के संबंध में कोतवाली भवाली में FIR NO 35/ 22 धारा 379/411 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी भवाली महोदय के मार्गदर्शन, श्री उमेश मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली के दिशा-निर्देशन एवं चौकी प्रभारी खैरना उ0नि0 दिलीप कुमार के नेतृत्व में चौकी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 15 अगस्त 2022 को उक्त चोरी की घटना में संलिप्त व्यक्ति पंकज कुमार आर्य, पुत्र महेंद्र लाल उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम सुयालखेत पोस्ट सुयालबाड़ी थाना भवाली जिला नैनीताल। हाल निवासी साईं मंदिर कैंची धाम के पास व उसके दूसरे सहअभियुक्त डूंगर सिंह बिष्ट उर्फ डब्बू पुत्र हरीश सिंह निवासी साईं मंदिर कैंची धाम थाना भवाली जिला नैनीताल उम्र 22 वर्ष के कब्जे से चोरी किया हुआ 15 फीट लंबा 4 इंची लोहे का GI पाइप तल्ला कैची से बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों अभियुक्तगणो ने बताया कि वह स्मैक दोनो स्मैक पीने के आदी हैं जो स्मैक की लत को पूरा करने के लिए तल्ला कैंची पंचक्की के पास से लोहे के पाइप को काटकर चोरी कर लाए थे जिसे वह आज मौका पाकर भवाली में कबाड़ियों lबेचने जा रहे थे। जिस दौरान पुलिस टीम द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया इस दौरान उ0 नि0 दिलीप कुमार, कांस्टेबल प्रयाग जोशी, कांस्टेबल जगदीश धामी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें