रामगढ़ महाविद्यालय में रेडक्रॉस कार्यशाला का छात्र छत्राओं ने उठाया लाभ

ख़बर शेयर करें

भवाली। रामगढ़ राजकीय महाविद्यालय में रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को रेड क्रॉस से संबंधित अभिविन्यास की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो नगेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने संबोधित कर कहा कि हम अपने घर परिवार में बुजुर्गों को सम्मान देंगे तो हमारी सभी समस्याओं का समाधान खुद होने लगेगा। कहा सभी के मन मस्तिष्क में मानवता के स्वाभाविक गुण होने चाहिए और यही रेड क्रॉस सोसाइटी भी बताती है। मुख्य वक्ता समाजशास्त्र प्राध्यापक डॉ हरेश राम ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी के गठन, कार्य , उद्देश्य और रेड क्रॉस के माध्यम से छात्र-छात्राओं को साथ लेकर एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है, युवाओं में मानवता की अलख जागायी जा सकती है, वरिष्ठतम प्रो डॉ माया शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को सजग रहते हुए समाज में एक सजग प्रहरी के रूप में सेवाएं देने का आव्हान किया। कहा हमें सदैव समाज के हित में और समाज के लिए कार्य करने चाहिए यही सच्ची मानवता है।
कार्यक्रम संयोजक व संचालक डॉ हरीश चंद्र जोशी ने कहा कि रेड क्रॉस हमें यही सिखाता है यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थल में परेशान , गंभीर , बेहोश, मिर्गी, बीमार , दुर्घटनाग्रस्त है तो य हम उसकी सहायता करें। उसको असहाय छोड़कर ना जाए। रेड क्रॉस के माध्यम से युवा वर्ग समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकता है, मानवता की मुख्य धारा से जुड़ सकता है। आवश्यकता है। प्राध्यापिका डॉ संध्या गढ़कोटी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान हिमांशु बिष्ट, दीप्ति, गणेश बिष्ट, कुंदन गोस्वामी, प्रेम भारती, कमलेश डोभाल, रेखा आर्य, हर्षिता रेनू आर्य, बबीता आर्य, रंजन आर्य, चित्रा भंडारी, पायल रावत, दिव्या आदि रहे।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page