एसएसपी ने थानों, पुलिस लाइन, साइबर सेल, यातायात कार्यालयों में तैनात मुंशी, कर्मचारियों की फील्ड ड्यूटी, रात्रि गश्त में लगाने के निर्देश दिए

ख़बर शेयर करें

पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में समानता और बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के लिए एसएसपी पीएन मीणा ने एक नई पहल की शुरुआत की है। एसएसपी ने थानों, पुलिस लाइन, साइबर सेल, यातायात कार्यालयों में तैनात मुंशी, कर्मचारियों की फील्ड ड्यूटी, रात्रि गश्त में लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सख्ती से इनका पालन करने की बात कही है। यहां तक कि एसएसपी हर माह के अंतिम सप्ताह में खुद इसकी समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कोर्ट के बाहर फायरिंग, युवक पर चापड़ से किया हमला

एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में समान अवसर मिलने चाहिए। इससे आपसी सामंजस्य तो स्थापित होगा ही। साथ ही बदली कार्य प्रणाली से कार्यों को रफ्तार मिलेगी। मंगलवार शाम से ही बदली व्यवस्था लागू कर दी है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यालयों में नियुक्त मुंशियों से सप्ताह में एक बार अनिवार्य रूप से फील्ड ड्यूटी लगाई जाएगी। ड्यूटी रोटेशनवार लगाई जाएगी। एसएसपी ने कहा, व्यवस्था अगर सकारात्मक फीडबैक देती है तो पुलिसिंग को बेहतर करने को आगे और योजनाएं पर विचार किया जाएगा। बता दें कि मंगलवार से लागू हुई व्यवस्था की समीक्षा एसएसपी खुद करेंगे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page