भीमताल ग्राफिक एरा में पहलवानों को डेरा, हाई एटिट्यूड पर कुश्ती की विशेष प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें

भीमताल। दुनिया के नामी पहलवानों ने एक बार फिर भीमताल में डेरा डाल लिया है । ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का कैम्पस कुश्ती के नये दांव पेंचों का गवाह बन रहा है । हाई एटिट्यूड कुश्ती की ट्रेनिंग के लिए भारतीय नौसेना से जुड़े प्रसिद्ध पहलवानों को भीमताल में सघन प्रशिक्षण दिया जा रहा है । देश को बेहतरीन इंजीनियर , मैनेजर और अन्य प्रोफेशनल देकर एक खास पहचान बना चुके ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के इस परिसर में आजकल अनुशासन के कठोर सबक के साथ दंगल जीतने के गुर सीखे और सिखाये जा रहे हैं । भारतीय नौसेना ने पहलवानों को हाई एटिट्यूड पर कुश्ती के लिए खासतौर से तैयार करने को इस शिविर का आयोजन किया है । इस शिविर में नौसेना की टीम से जुड़े कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़यों को शामिल किया गया है । नौसेना से जुड़े ये पहलवान विश्वविद्यालय परिसर में कठिन अभ्यास करने के साथ ही अपने दांव पेंच आजमा रहे हैं । सूरज निकलने से पहले ही उनकी सख्त ट्रेनिंग शुरू हो जाती है । यह ट्रेनिंग छह सप्ताह चलेगी । नौ सेना के 50 से अधिक खिलाड़ियों को एक साथ कुश्ती की यह ट्रेनिंग दी जा रही है । इस ट्रेनिंग कैम्प खिलाड़ियों को कुश्ती के दांव पेंच सिखाने का काम विश्वविख्यात कोच कर रहे हैं । रियो ओलम्पिक -2016 और एशियन गेम्स -2014 , 2018 एव इन्डोर एशियन गेम्स 2017 समते अनेक विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में भारतीय कुश्ती टीम के चीफ कोच रहे कुलदीप सिह खिलाडियों को यह ट्रेनिंग दे रहे हैं । इस शिविर में ओलम्पियन एवं एशियन चैम्पियन संदीप तोमर , एशियन गेम सिल्वर पदक विजेता नवीन भी प्रशिक्षण ले रहे हैं । शिविर में जूनियर विश्व प्रतियोगिता के रजत पदक विजेता , एशियन मैडिलिस्ट , कॉमनवेल्थ चैम्पियन एवं अनेक अन्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान खुद को अगले मुकाबलों के लिए तैयार कर रहे हैं । इनमें संदीप तोमर , गौरव शर्मा , संजीत , विजय , पंकज राना , नीरज , पुष्पेन्दर सिंह , संजय , सोनू , सुमित , नवीन , विकास भी शामिल हैं । भारतीय नौसेना के खेल कंट्रोल बोर्ड के सचिव कैप्टन विजय कुमार और संयुक्त सचिव कैप्टन मृदुल साह ने भीमताल पहुंच कर इस ट्रेनिंग कैम्प की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । सचिव कैप्टन विजय कुमार ने कहा कि यहां की आबोहवा इस तरह की ट्रेनिंग के लिए बहुत अनुकूल है । खिलाड़ियों को यहां कठोर प्रशिक्षण देकर देश के लिए पदक जीतने को तैयार किया जा रहा है । कैम्प में ट्रेनिंग लेने वालों में शामिल नवीन का इस वर्ष इंग्लैंड में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में 74 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग करने के लिए चयन हो चुका है । उन्होंने प्रशिक्षण कैम्प में ग्राफिक एरा की ओर से उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के लिए आभार व्यक्त किया । ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन डॉ ० कमल घनशाला ने यहां पहुंच कर हाई एल्टीट्यूड कुश्ती प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया । डॉ . घनशाला ने कोच और खिलाड़ियों से मुलाकात करके उनकी हौसला अफजाई की ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page