जवान की संदिग्ध हालात में मौत,अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ जाखनी से कुमौड़ जा रहे आईटीबीपी जवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। पुलिस प्रथम दृष्टया मौत का कारण वाहन के टक्कर लगना बता रही है। हालांकि हर कोण से मामले की जांच भी कर रही है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही वजह पता चलेगा। जवान की मौत के बाद परिजन, पत्नी और बेटी का बुरा हाल है।

धारचूला के रांथी पानीखाला निवासी और हाल कुमौड़ निवासी 33 वर्षीय कैलाश नाथ पुत्र दानी नाथ आईटीबीपी मिर्थी में तैनात था। शादी में शामिल होने के लिए वह छुट्टी लेकर पिथौरागढ़ आया था। शनिवार दोपहर को वह घुप्पौड में आयोजित बारात में शामिल हुआ। बारात में शामिल होने के बाद रात को वह जाखनी में ही रह रहे अपने पिता दानी नाथ और बड़े भाई महेंद्र नाथ से मिलने गया। पिताजी और भाई से मिलकर वह वापस लौट गया। 11 बजे करीब जाखनी से कमरे को पैदल लौटते वक्त कैलाश एक वाहन की चपेट में आ गया। वाहन की चपेट में आने के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने 108 को सूचना दी। 108 और पुलिस को सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और जवान को अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में चिकित्सक ने जवान को मृत घोषित किया।

पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस 281/106 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।– 

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page